जल संरक्षण के लिए सब लोग मिलकर करे जागरुक:-देव ठाकुर
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिसौली मार्ग स्थित पदमांचल जैन मंदिर पर अरिहंत ग्रुप के तत्वावधान में शनिवार को विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति संस्थापक ट्री मैन प्रशांत जैन ने कहा कि दुनिया जहां 70 फीसदी जल से घिरी है वहीं, पीने योग्य ताजा पानी महज तीन फीसदी ही है। वहीं जनसंख्या वृद्धि, बढ़ता शहरीकरण और विकास के लिए तेजी से बढ़ रही फैक्ट्रियों के कारण जल के स्त्रोत प्रभावित हो रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर भी लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं। इससे स्वच्छ जल की मांग बढ़ रही है और पूर्ति बाधित हो रही है। जल प्रदूषण रोकने, जल के महत्व को समझाने और जल संरक्षण के उद्देश्य से हर साल वैश्विक स्तर पर जल दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पानी को बर्बाद होने से बचाकर कई समस्याओं का समाधान तलाशा जाता है। परिवारों को भी जल को पानी बचाने को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। जल संरक्षण की शुरुआत घर से करें। उन्हें पानी की जरूरत के बारे में बताते हुए बचाने के तरीकों को समझाएं। आस पड़ोस के लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भी जल संरक्षण का महत्व और तरीका बताएं। देव ठाकुर ने कहा कि आज हमारा पर्यावरण हमारी ही गलत गतिविधियों के कारण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है जिसे रोकने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण हैं अनावश्यक जल को नहीं वहाये समरसेबल आदि को निश्चित मात्रा में ही प्रयोग में लाएं लोग घरों में टैंक एवं अपने घरों की टंकियों को बंद रखें जरूरत के अनुसार ही पानी को प्रयोग में लाएं। इस मौके पर समिति के संरक्षक विष्णु असावा, डॉ नीरज अग्निहोत्री, देव ठाकुर, अनुज वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।