कस्बा फतेहपुर में झोलाछाप डॉक्टरों और सीएचसी अधीक्षक के रहमो करम पर चल रहा है 3 मंजिला शशांक हॉस्पिटल

कस्बा फतेहपुर में झोलाछाप डॉक्टरों और सीएचसी अधीक्षक के रहमो करम पर चल रहा है 3 मंजिला शशांक हॉस्पिटल

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी । बाराबंकी। अस्पताल में नही हैं किसी भी डॉक्टर के नाम व डिग्री की नेम प्लेट। बिना डिग्री धारक डॉक्टरों के भरोसे मरीजो की जानो से हो रहा खिलवाड़। बिना लाइसेंस अवैध रूप से मेडिकल स्टोर अस्पताल में चल रहा है संचालित कल भर्ती हुए अवध राम की गलत इंजेक्शन लगाने से आज हुई मौत परिजनों का आरोप। मौके से हॉस्पिटल संचालक व स्टाफ और झोला छाप डॉक्टर हुए फरार मरीज की मौत के बाद परिजन अस्पताल में कर रहे जोर शोर से हंगामा मृतक मरीज अवध राम कोतवाली फतेहपुर के ग्राम मुंडेरा निवासी था। और भी मरीज डॉक्टर की आस मे इलाज कराने के लिए सुबह से राह देख रहे। अब क्या होगा उन मरीजो का सूचना पर पहुचे फतेहपुर कस्बे के चौकी इंचार्ज हरीश चंद ने मृतक के घर वालो से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला कस्बा फतेहपुर के शशांक हॉस्पिटल की घटना।