कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा की दो छात्राओं का अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हुआ चयन

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व उत्क्रष्ट भौतिक व शेक्षणिक वातावरण की बजह से जनपद जालौन का माडल विद्यालय कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा विकास खण्ड माधौगढ़ जनपद जालौन हमेशा सुर्खियों में रहता है,आज एक बार फिर से मंडल स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में अटल आवासीय विद्यालय सत्र 2025 की प्रवेश परीक्षा में पूरे जनपद से सिर्फ कन्या प्राथमिक विद्यालय की दो होनहार छात्राएं संध्या चौधरी पुत्री हेमंत चौधरी व सुनाक्षी पुत्री अवधेश का चयन हुआ है इस बात की खबर की जानकारी जब उक्त छात्राओं को प्राप्त हुयी तो इन छात्राओं के घरों में परिवारीजनों व विद्यालय के कर्मठ शेक्षणिक स्टाफ विद्यालय की समस्त छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आज विद्यालय में दोनों चयनित छात्राओं का जूनियर छात्राओं द्वारा माल्यार्पण किया गया व निवर्तमान प्रधान रामशरण दौहलिया के द्वारा विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्राप्त की गयी अभूतपूर्व सफलता व विद्यालय व ग्राम का नाम रोशन करने के लिए गिफ्ट देकर उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में पदस्थ सहायक अध्यापक उपेंद्र सिंह प्रजापति द्वारा विद्यालय की समस्त छात्राओं को निकट भविष्य में होने बाली अन्य प्रवेश परीक्षाओं के विषय में बताया गया और अपने विद्यालय की चयनित छात्राओं से प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य में निरंतर मेहनत करने व मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की शपथ दिलवाई जिससे भविष्य में विद्यालय, विद्यालय के अध्यापकों, माता -पिता,ग्राम व जनपद का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामशरण दौहलिया,विद्यालय प्रवंध समिति अध्यक्ष उमाशंकर राठौर,विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीर सिंह कुशवाह , कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र सिंह प्रजापति (स.अ.), अबलाख सिंह (स.अ.), अंशुमान द्विवेदी (स.अ.), अभिभावक चौधरी नागेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।