अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई उरई का किया गया पुनर्गठन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री चित्रांशु सिंह उद्घाटन कर्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र के लिए अपनी सनातन संस्कृति के साथ समाज की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया है । राष्ट्र के पुनर्निर्माण को लेकर विद्यार्थी परिषद ने देश को कई समस्याओं से आंदोलन के माध्यम एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाधान देने में सफलता हासिल किया। विभाग प्रमुख डा. नमो नारायण ने नगर इकाई को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें तहसील प्रमुख डॉक्टर सुरेंद्र यादव नगर अध्यक्ष के रूप में डा. श्रवण त्रिपाठी नगर उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि दुबे, डा. रश्मि सिंह, डा. शीलू सेंगर, डा. प्रीति परिमार को मनोनीत किया व नगर मंत्री के लिए अमन पंडा व तहसील संयोजक कार्तिक पालीवाल की सर्वसम्मति से घोषणा की गई । आगामी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए तहसील सह संयोजक सूर्यांश राजावत ओम ठाकुर व नगर सह मंत्री के रूप में प्रणीत तिवारी अभय नामदेव देवांश यादव आयुष मिश्रा नितिन तिवारी सूर्यांश चौहान सेजल गुप्ता ,मोनिका सिंह की घोषणा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से विभाग संयोजक अभय दुबे विभाग संगठन मंत्री प्रांजुल विभाग छात्रा प्रमुख अलसिफा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।