प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश युवाओं को मिलेगा उद्योगों में इंटर्नशिप का अवसर

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश युवाओं को मिलेगा उद्योगों में इंटर्नशिप का अवसर

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिकतम युवाओं को लाभ दिलाने पर जोर दिया। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जनपद के युवा रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को शीर्ष कंपनियों में 12 माह तक इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। इससे वे उद्योगों के व्यावहारिक वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष की आयु के वे युवा, जो न तो पूर्णकालिक रोजगार में हैं और न ही पूर्णकालिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रति माह 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये संबंधित उद्योग/अधिष्ठान द्वारा दिए जाएंगे। इसके अलावा, ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित अभ्यर्थी भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। इस योजना में स्नातक, डिप्लोमा धारक, आईटीआई, इंटरमीडिएट और हाईस्कूल पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और जनपद को आवंटित लक्ष्य के मुकाबले 03 से 05 गुना पंजीकरण कराकर 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, आईटीआई प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।