हर घर जल नल योजन का कार्य धरातल पर ग्रामीण क्षेत्रों में

हर घर जल नल योजन का कार्य धरातल पर ग्रामीण क्षेत्रों में

निष्पक्ष जन अवलोकन। तहसील संवाददाता करन सिंह पटेल। ललितपुर। नमामि गंगे जल जीवन योजना धरातल पर धरासाई इस योजना के अंतर्गत बनाई गई लाइन का हाल जानें तो चारों तरफ निराशा ही निराशा दिखाई देती है ग्राम पंचायत धवा और रखवारा में जो पाइप लाइन मदनपुर रोड़ से धवा की ओर डाली गई है वह बिल्कुल रोड़ से सटा कर डाली गई कहीं कहीं तो रोड़ कम चौड़ी होने की वजह से रोड़ के अन्दर ही पाइप लाइन डाल दी जिससे आज हाल ये है कि रोड़ पर हर जगह पानी लीकेज होने की वजह से रोड़ पर वर्षात जैसे माहौल बना हुआ है सड़क डालने वाले ठेकेदार से सड़क जल्द बनाने की बात कही जाए तो उनका जवाब रहता है कि पहले पाइप लाइन तो ठीक होने दो लेकिन पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदार लाइन को ठीक करने से कतरा रहे हैं सड़क और पाइप लाइन दोनों ठेकेदारों की लापरवाही का खामयाजा धवा और रखवारा दोनों गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है पाइप लाइन लीकेज होने से जगह जगह पानी भरा हुआ है और सड़क पर गड्डे हो गए हैं गांव वालों का कहना है कि पाइप लाइन डाल ने वाले ठेकेदार ने बाजार से लोकल कला पाइप लाइन में डाला और फिर उसे ऊपर से मिट्टी से बन्द कर दिया मिट्टी से दबाने के कारण पाइप में आगे पानी नहीं जा सका पानी ने अपनी जगह बनाई और कई जगहों से लीक हो गया बाद में ठीक भी किया गया एक जगह लेकिन आगे जाकर पानी लीक का सिलसिला जारी है आज स्तिथि यह है कि गांव में चार से आठ घरों में पानी आ रहा है बाकी पानी पानी की तरह फिजूल में बह रहा है सरकार कहती है कि पानी बचाओ लेकिन आज सरकार की ही योजना के अंतर्गत लाखों लीटर आरों फिल्टर पानी पानी की तरह बह रहा है या इस बरवाद हो रहे पानी को रोका जाए या फिर लाइन ठीक कर के लाइन चालू की जाए