सीतापुर में पत्रकार की हत्या से जिले के पत्रकारों में उबाल, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर में पत्रकार की हत्या से जिले के पत्रकारों में उबाल, डीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। सीतापुर में पत्रकार की हत्या से पूरे प्रदेश के साथ साथ जिले के भी पत्रकारों में खासी नाराजगी नजर आयी। पत्रकार की हत्या से नाराज कलमकारों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की गोली मारकर की गयी हत्या से नाराज जिले के पत्रकारों में खासा आक्रोश नजर आया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा की अगुवाई में पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को सौंपा। जिसमें पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। और मांग की गयी कि पत्रकार के हत्यारों को पकड़ कर फांसी की सजा दी जाये।पत्रकारों ने मांग की कि मृतक पत्रकार के परिजनों को नौकरी व आर्थिक मुआवजा दिया जाये तथा पत्रकारों के सुरक्षा के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून अमल में लाया जाये। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अलीम सिद्धीकी, अजय श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, आविद नकवी, विनय गुप्ता, महावीर याजिक, अखिलेश सिंह, दिव्यांशु पण्डित, आशीष शिवहरे, महेश प्रजापति, वसीम भईया, प्रदीप महतवानी, शैलेन्द्र प्रताप यागिक,नितिन ज्ञागिक सुशील नायक,कुलदीप मिश्रा, रविन्द्र गौतम,राहुल गौतम, अफसर हक़,विक्की प्रजापति, कुलदीप मिश्रा, विशाल वर्मा,महावीर,विक्की परिहार, राजकुमार दोहरे, रणजीत आदि लोग मौजूद रहे।