सरयू नदी घाघरा का जल स्तर वार्निंग लेबल को छूने को बेताब
निष्पक्ष जन अवलोकन। अजय रावत । सिरौलीगौसपुर। एस डी एम व तहसीलदार ने सरयू नदी अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा टेपरा भौंरीकोल तेलवारी करोनी आदि गांवों का निरीक्षण किया एंव ग्रामीणों से बाढ के समय आने वाली दिक्कतों को साझा किया। गुरुवार को एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी तहसीलदार वैशाली अहलावत, लेखपाल रामकरण, विकास मिश्रा आदि के साथ करोनी तेलवारी इटहुवा पूरब कहारन पुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल आदि का निरीक्षण किया एंव बाढ के समय आने वाली परेशानियों को ग्रामीणों के साथ साझा किया। इस मौके पर सुरेश सिंह, अकबाल सिंह तथा ग्राम प्रधान करोनी आदि मौजूद रहे।उधर सरयू नदी का जल स्तर आज का 104,646 जो कि वार्निंग लेबल 105,70 को छूने को बेताब है।सरयू नदी का डायजेंर्स लेबल 106,70 है।