श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोरों पर, परिसर में हुआ साफ सफाई का कार्य

श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोरों पर, परिसर में हुआ साफ सफाई का कार्य

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

 कानपुर देहात। रनिया में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गी राम चरण सेठ के परिसर में श्री विष्णु महायज्ञ का 18 वा आयोजन होने जा रहा हैं जिसको लेकर कमेटी के द्वारा तैयारी का कार्य जोरो पर चल रहा है यज्ञ को लेकर परिसर में साफ सफाई का कार्य हुआ वही कमेटी द्वारा बताया गया कि इस बार 18 नवंबर दिन सोमवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें इस बार 501 कलस रखे जाएंगे।

       श्री विष्णु महायज्ञ में आने वाले विद्वान गण 

सर्वप्रथम श्रीमद जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपा चार्य जी महाराज पीठाधीश्वर प्रमुख द्वारा कामतगिरी श्री धाम चित्रकूट, यज्ञाचार्य श्री भरत जी कंहिजरी एवं अन्य विद्वतगढ़ कानपुर देहात, साध्वी अमृता नंदमयी मानस समीक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश, परम पूज्य आचार्य गोविंद मिश्रा शास्त्री जी औरैया, श्री रविकांत तिवारी भजन गायक छतरपुर मध्य प्रदेश, श्री अखिलेश मणि शांडिल जी गाजीपुर देवरिया, श्री कमलेश शुक्ला राम कथा वाचक उरई, श्री मनु रामायणी सूरदास जी महाराज मानस पवन छतरपुर मध्य प्रदेश, मंच का संचालक श्री रवींद्र शुक्ला उर्फ भोले शुक्ला झींझक कानपुर देहात, द्वारा किया जाएगा आप लोगों से अनुरोध है कि सभी कथा वाचकों के मुखारविंद से सुंदर-सुंदर प्रवचन सुनकर भारी से भारी संख्या में आकर अपने जीवन को धन्य बनाए।