शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन कस्बा रनिया के भक्तों द्वारा मंदिरों में जाकर मां कुष्मांडा स्वरूप में मां की पूजा अर्चना

शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन कस्बा रनिया के भक्तों द्वारा मंदिरों में जाकर मां कुष्मांडा स्वरूप में मां की पूजा अर्चना

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

 कानपुर देहात के रनिया में शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन कस्बा रनिया के भक्तों द्वारा मंदिरों में जाकर मां कुष्मांडा स्वरूप में मां की पूजा अर्चना की गई वहीं महिलाओं द्वारा मंदिरों में जाकर देवी गीतों को गाकर माता रानी को मनाने का प्रयास करने के साथ-साथ अपने परिवार की दीर्घायु की कामना की गई बताते चलें कि नवरात्र के चौथे दिन आज सत्य की पूजा भक्ति बडे श्रद्धा भाव से कुष्मांडा स्वरूप मैं करते हैं कहते हैं कि जो भी भक्त सच्चे दिल से मां की पूजा आराधना करता है उसे महामाई मुंह मांगा बरदान देती है लोगों ने बताया कि नवरात्र के प्रत्येक दिन कन्या भोज और भंडारे का आयोजन होता रहता है उसी क्रम में कस्बा रनिया के श्यामसुंदर नगर की रहने वाली महिला प्रियंका श्रीवास्तव ने माता कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना करने के उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया और कन्याओं से आशीर्वाद ले अपने परिवार की दीर्घायु की कामना की वही कस्बा रनिया क्षेत्र के गांव के लोगों ने अपने घरों पर माता की आराधना की और बुजुर्गों ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि आदि शक्ति की पूजा अर्चना करता है वह जीवन में हमेशा खुशहाल रहता है इसलिए सभी भक्तों को महामाई की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए कस्बा रनिया के प्रख्यात मंदिर मां कंनखिया देवी सेवा समिति के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया सात मां कंनखिया देवी सेवा समिति के नितिन कुशवाहा के साथ-साथ चिटिकपुर चौराहे पर अभिषेक सिंह उर्फ पिंकू भइया बबलू सिंह भदोरिया लाल बाबू साहू सैकड़ो भक्तों ने मां की पूजा अर्चना की।