रबी उत्पादकता गोष्ठी में किसानों को उन्नत खेती की दी सलाह

रबी उत्पादकता गोष्ठी में किसानों को उन्नत खेती की दी सलाह

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर।  बुधवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2024-25 का आयोजन। कल्याण सिंह सभागर राम नगर ललितपुर में किया गया। गोष्ठी के शुभारम्भ में कृषि विभाग एवं अन्य विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण किया तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं राजमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गोष्ठी का संचालन उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सोनू मंगल द्वारा किया गया। गोष्ठी के पूर्व जिलाधिकारी ने परिसर में किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है, कोई कमी नहीं है। खाद वितरण हेतु अधिकारियों को तैनात किया गया है, साथ ही दुकानों पर निरंतर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद की सीमाओं पर सघन निगरानी रखी जा रही है। तत्पश्चात उप कृषि निदेशक, ललितपुर द्वारा गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि, चन्द्रशेखर पंथ एवं अन्य अतिथियों को एकल पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय एवं कृषक प्रतिनिधि का भी स्वागत उप कृषि निदेशक एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण द्वारा एकल पुष्प प्रदान कर किया गया। उप कृषि निदेशक, ललितपुर द्वारा कृषकों को रबी में बोई जाने वाली फसलों हेतु बीज शोधन, भूमि शोधन एवं उन्नत किस्म की प्रजाति के बीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि भूमि पर फसल चक्र अपनाने से फसल के उत्पादन में वृद्धि एवं कीटरोग से बचाव किया जा सकता है साथ ही अवगत कराया कि इस वर्ष विभिन्न योजनाओं द्वारा कराये जा रहे प्रदर्शनों के बीज उठान में कृषकों को बीज मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा तथा सामान्य बीज वितरण हेतु कृषकों को केवल कृषक अंश का भुगतान करने पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा। उप कृषि निदेशक, ललितपुर द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गयी। मंत्री प्रतिनिधि जी द्वारा अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम रबी मौसम में जनपद के कृषकों की अच्छी पैदावार हो ऐसी कामना की साथ ही कृषक भाइयों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा संचालित योजना का वह लाभ उठायें तथा किसी भी विभाग को योजना का लाभ देने के सापेक्ष में कोई धनराशि न दें। साथ ही अवगत कराया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जनपद में पर्याप्त मात्रा में सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके है तथा कृषि विभाग के प्रमाणित बीजों को क्रय कर अपने उत्पादन में वृद्धि करें साथ ही अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों के हित में चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी। सांसद प्रतिनिधि अनिल पटेरिया जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषकों को सर्वप्रथम सरकार की योजनाओं के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिये यदि कृषक को योजनाओं की जानकारी होगी तो उसे योजनाका लाभ अवश्य प्राप्त होगा। जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी सुरेश टोंटे द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि कृषक सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती करें, सरकार द्वारा खाद की उचित व्यवस्था की गयी। खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये जिलाधिकारी से टीम गठित करने हेतु अनुरोध किया एवं कृषकों से भी आग्रह किया कि यदि वो सतर्क रहेंगे तो जनपद में खाद की न तो कालाबाजारी होगी और न ही कमी होगी। अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 मुकेश चन्द्र द्वारा कृषको से अनुरोध किया गया कि वह अपनी आय बढाना चाहते है तो वह उन्नत खेती करें एवं उच्छी गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करें ताकि उत्पादन में वृद्धि की जा सकें। इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों से अपने सम्बोधन में अवगत कराया गया कि जनपद में खाद पर्याप्त मात्रा में है कृषक नियमानुसार ही खाद का क्रय करें, क्रय करते समय वह अपने साथ समस्त दस्तावेज अवश्य लेकर जायें। यह भी अवगत कराया कि कृषक को एक दिन में 10 से अधिक बोरी नहीं दी जायेगी। यदि कोई विक्रेता ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कृषकों को अवगत कराया कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुये फसलों का चयन करें। तथा खरीफ की फसलों में हुई क्षति की अवशेष राहत राशि का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा से बीमित कृषकों का क्षतिपूर्ति का भुगतान अतिशीघ्र कराया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बीमित ऋणी कृषकों के सापेक्ष गैर ऋणी कृषकों के बीमित होने की संख्या केवल एक प्रतिशत ही है कृपया अधिक से अधिक गैर ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा अवश्य करायें ताकि क्षति के समय में क्षतिपूर्ति मिल सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस वर्ष खाद की निगरानी रैक प्वाइंट से कृषक तक की जायेगी जिससे खाद की अवैध बिक्री न हो पाये। खाद की कमी भी नहीं होने दी जायेगी। गोष्ठी के अन्त में जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, किसान नेताओं तथा उपस्थित कृषकों का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में जनपद स्तरीय सभी विभागों के अधिकारीगण, कृषि विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद के समस्त विकास खण्ड से कृषकगण उपस्थित रहे।