यूपी में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान,

यूपी में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान,

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। 09 सितम्बर, के अनुपालन में 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में "स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम क्रियान्वयन 17 सितंबर से 02. अक्टूबर तक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में बुधवार को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी के कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा गंदगी न फैलाये जाने तथा डोर टू डोर आने वाले कचरा वाहन में ही कचरा डालने की अपील करते हुये कहा कि पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन वार्डों में घूमकर आम जनमानस को साफ-सफाई की प्रति जागरूक किया जा रहा है, तथा गंदे स्थलों को समाप्त कर स्वच्छ किया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड नंबर 11 में जिला चिकित्सालय के आस-पास विशेष साफ-सफाई करायी गई। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद, के सभागार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग से आये डॉ० राजेश कुमार भारती, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० अजब सिंह यूनिसेफ से ज्योति तिवारी, डब्ल्यू,एच,ओ, से डॉ० सुमित बघेल द्वारा पालिका के समस्त पार्षदगणों से नगर के वार्डों में विशेष साफ-सफाई कराये जाने तथा कीटनाशक आदि का छिड़काव व मच्छरों की रोकथाम के लिये एंटी लार्वा का छिडकाव झाडियों की कटाई, नाला-नालियों की सफाई कराये जाने हेतु अविमुखीकरण कराया गया। बैठक में उपस्थित पालिका के समस्त स्वास्थ्य नायकों को वार्ड में प्रतिदिन नियमति रूप से साफ-सफाई करने एवं कीटनाशकों का छिडकाव कराने के निर्देश दिये। बैठक में पालिका के समस्त वार्डों के पार्षदों समेत पालिका के कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, डीपी,एम,दीपक कुमार, गैरेज प्रभारी संजय बाल्मीकि, अमित कुमार उर्फ रिंकू एवं समस्त वार्डों के स्वास्थ्य नायक उपस्थित रहे।