मझवा विधानसभा के आमघाट देवरी में स्थित एक लान में आयोजित सहकारिता प्रकोष्ठ सम्मेलन कार्यक्रम

मझवा विधानसभा के आमघाट देवरी में स्थित एक लान में आयोजित सहकारिता प्रकोष्ठ सम्मेलन कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि मीरजापुर | मंगलवार प्रदेश के मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग श्री जे0पी0एस0 राठौर ने आज मझवा विधानसभा के आमघाट देवरी में स्थित एक लान में आयोजित सहकारिता प्रकोष्ठ सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचकर किसानो को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान श्री रमांशकर सिंह पटेल, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्या, हौसिला पाठक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 राज्यमंत्री सहकारिता एवं मा0 विधायक नगर, विधायक मड़िहान, विधायक छानबे, जिला अध्यक्ष भाजपा, चेयरमैन सहकारिता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मा0 राज्यमंत्री ने उपस्थित कृषको को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बचत से बड़ी पूंजी तैयार करना सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि विगत कुछ वर्ष पहले सहकारिता व सहकारी बैंको की स्थिति काफी दयनीय थी जिसके तहत प्रदेश के 50 सहकारी बैंको में से विभिन्न जनपदों में 16 सहकारी बैंक बन्द हो गए थे इन बैंको बन्द होने से जिन किसानो का पैसा उसमें जमा था वे काफी परेशान भी थे। मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यभार संभालने के साथ इस आशय की जानकारी होते ही सभी बन्द सहकारी बैंको को वित्तीय सहायता देकर चालू कराया गया तथा किसानों के जमा धन को वापस कराते हुए लेने देने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। आज स्थिति है कि 16 में से 14 सहकारी बैंक प्राफिट में भी चल रहें। उन्होंने इस संकट की घड़ी में मीरजापुर में सहकारी बैंक अच्छे ढंग से चलते रहने के लिए यहां के अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर का सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल के नेतृत्व में विगत दो वर्षो पहले 26 लाख की प्राफिट को बढ़ाते हुए 49 लाख किया गया तथा आगामी 31 मार्च 2025 तक इसे साढ़े 6 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सहकारी समितियों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शत प्रतिशत समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है जिसमें जनपद मीरजापुर सहकारी समितियों में बताया गया कि कुल 148 सहकारी समितियां जिसमें 62 सोनभद्र एवं 86 मीरजापुर में है जिसमें से 63 को कम्प्यूटरीकृत किया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से किसानों को घर बैठे ही सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं सहकारिता विभाग द्वारा घर-घर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पूंजी को जमा कर बड़ी पूंजी तैयार करना हमारा उद्देश्य हैं। अमूल दुग़्ध समिति तथा इफको कम्पनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अमूल गुजरात से छोटी समिति बनाकर किसानों को जोड़ने का कार्य किया और आज पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए पूरे देश में इसका ब्राण्ड छाया हुआ हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से घर-घर बैंकिंग सुविधा पहुंचाकर सूतखोरी से गरीबों व किसानो को निजात दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को प्रदेश सरकार द्वारा मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है इन समितियों पर डाका डालने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले समितियों पर यूरिया, डी0ए0पी0 व अन्य उरवको के लिए सुबह लाइने लगानी पड़ती थी केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रत्येक समितियों पर पर्याप्त मात्रा में किसानों के लिए उरवरक उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि समितियों के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी।

जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री बृजभूषण सिंह मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का स्वागत करते हुए कहा कि भारत को विकसित देश बनाना मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है और विकसित बनाने में हमारे प्रदेश के किसानों की अहम भूमिका सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के कार्य क्ष्ेात्र में काफी परिवर्तन लाकर इसे किसानों के बीच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खड़ा किया गया हैं। चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मल्टीपर्पज समितियों के गठन हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि मीरजापुर साधन सहकारी समितियों पर किसानों के लिए हर सम्भव सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सहकारी बैंको से किसानों व गरीबों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराते हुए उन्हंे हर सुविधा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने मा0 मंत्री जी से मसूर व सरसो की पैदावार चर्चा करते हुए कहा कि इन फसलों का उत्पादन बढ़ा हैं धान की पैदावारी भी इस वर्ष लगभग डेढ़ गुना होेने की सम्भावना है उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रो को बढ़ाते हुए मसूर व सरसों की खरीददारी के लिए क्रय केन्द्र बढ़ाए जाए। इसके पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, चेयरमैन सहकारिता एवं ए0आर0 कोआपरेटिव के द्वारा मा0 राज्यमंत्री को ओ0डी0ओ0पी0 के द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।