भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट ने ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट ने ज्ञापन सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी।चौकी इंचार्ज हथौंधा के खिलाफ भारतीय किसान संगठन अराजनीतिक परशुराम अवस्थी गुट के प्रदेश प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने मोर्चा खोला किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर थाना राम सनेही घाट पर सैकड़ों किसानों के साथ धरना देने पहुंचे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये किसान नेताओं से वार्ता किया उनकी समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन पर ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया। शनिवार को भारतीय किसान संगठन परशुराम अवस्थी गुट के प्रदेश प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी, जिला महासचिव वीर विक्रम सिंह, तहसील सिरौलीगौसपुर अध्यक्ष राम केदार रावत सैकड़ों किसानों के साथ कोतवाली परिसर राम सनेही घाट पंहुच कर थाना राम सनेही घाट क्षेत्र के हथौंधा चौकी इंचार्ज के विरुद्ध 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए।तभी प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। उपनिरीक्षक सुब्बा सिंह चौहान किसान संगठन के नेताओं से वार्ता करने पहुंचे किसानों को आश्वस्त करने लगे उनकी जायज मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।जिस पर किसान नेताओं ने उपनिरीक्षक सुब्बा सिंह चौहान को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि शीघ्राति शीघ्र मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं हुई तो तो हम लोग कोतवाली राम सनेही घाट के बगल धरना देंगे ।इस मौके पर मायाराम गौतम, डा0 दौलतराम,रामनरायन रामचेले नौमीलाल, मनमोहन, रामसिंह आदि किसान मौजूद थे।