भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

भाकपा माले ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। भाकपा माले के दर्जनों नेताओं नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विभिन्न मुद्दों को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। एक्टू राष्ट्रीय परिषद के जिलाध्यक्ष का. रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में भाकपा माले जिला सचिव का. राजीव कुशवाहा, का. रमेशचंद्र टेलर, रमेशचंद चौधरी, का. सम्पूर्णनंद, संतराम सिंंह, संतोष कुमार आदि ने पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि संतकबीरनगर के करी गांव थाना महुली में होली के दिन हुई घटना निंदनीय व बेहद चिंताजनक है तथा नशे में धुत्त होकर सामंती दबंगों ने गरीब राजभर लोगों की वस्ती पर हमला लाठी ड़डो से बुरी महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की पिटाई कर 21 घरों में आग लगाकर पूरी तरह जला दिया तथा हमले में घायल दो ब्यक्ति गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत से जूझ रहे है। उन्होंने बताया कि 21 परिवारों की जीवन भर की कमाई स्वाहा हो गयी उनके सर पर न छत बची है न खाने के लिए अन्न का दाना है। उन्होंने पीड़ित लोगों प्रधानमंत्री आवास तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग सरकार से की है। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम अन्य मुद्दों को भी शामिल किया गया है।