फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में तीन पर मुकदमा दो गिरफ्तार पुलिस ने फैक्ट्री सील की

फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में तीन पर मुकदमा दो गिरफ्तार पुलिस ने फैक्ट्री सील की

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

 कानपुर देहात। रनियां थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और फायर सेफ्टी विभाग की तहरीर पर महिला डायरेक्टर सहित तीन लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।रनियां थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। घटना खान चंद्रपुर रोड पर आरपी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में हुई, जहां आग बुझाने के दौरान तीन मजदूरों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि अन्य तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रनिया पुलिस के अनुसार, फायर सेफ्टी ऑफिसर की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर में फैक्ट्री के डायरेक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। तहरीर में यह भी बताया गया है कि बंद फैक्ट्री में चोरी-छिपे मजदूरों से काम करवाया जा रहा था, जो इस हादसे का कारण बना। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैक्ट्री की डायरेक्टर रीना अग्रवाल, शशांक और शिशिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फायर सेफ्टी विभाग की तहरीर के आधार पर फैक्ट्री के तीन डायरेक्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो डायरेक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खानपुर खड़ंजा रोड पर स्थित आरपी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुई। इस आग ने एलपीजी सिलेंडर को चपेट में ले लिया, जिसके चलते फैक्ट्री में विस्फोट हुआ और छत ढह गई। इस हादसे में मौके पर तीन मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायल मजदूरों को कानपुर और लखनऊ के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। कानपुर के एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान अमित (19) की मौत हो गई, जबकि अजीत (16) और विशाल (20) ने लखनऊ के एसजीपीजीआई में दम तोड़ दिया। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।