त्रिदिवसीय मेला कार्यक्रम में शस्त्र,मिशन शक्ति, साइबर अपराध,यातायात,अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

त्रिदिवसीय मेला कार्यक्रम में शस्त्र,मिशन शक्ति, साइबर अपराध,यातायात,अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
त्रिदिवसीय मेला कार्यक्रम में शस्त्र,मिशन शक्ति, साइबर अपराध,यातायात,अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ।

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल एवं क्षेत्राधिकारी फहद अली की उपस्थिति में पुलिस लाइन सशस्त्र टीम, महिला थाना,साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम,यातायात व अग्निशमन टीम द्वारा त्रिदिवसीय मेला कार्यक्रम पुरानी कोतवाली के पास शस्त्र,मिशन शक्ति, साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । एस0आई0ए0पी0 राकेश कुमार समाधिया,एस0आई0ए0पी0 नन्दलाल वर्मा,मुख्य आरक्षी आर्मोर्रर राम महेश तथा आरक्षी हरिचरन मौर्य द्वारा 51 मोर्टार,कार्बाइन मशीन गन, ए0के0 47 राइफल, .38 रिवाल्वर, 9 एम0एम0 ग्लाक पिस्टल, 9एम0एम0 ऑटो पिस्टल, 5.56 इंसास राइफल, 7.62 एस0एल0आर0 राइफल, .303 राइफल नं0 1, एम0पी05 सब मशीन गन, 12 बोर पम्प एक्शन गन, टीयर गैस गन,एण्टी राइट गन, 303 एल0एम0जी0 के बारे में मेले में आये हुए लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। महिला उ0नि0 गीता सिंह द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 एंबुलेंस नंबर,साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 एवं महिला संबंधी कार्यक्रम कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री विवाह अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी परियोजनाओ के सम्बन्ध में बताया गया । साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम टीम आरक्षी प्रशान्त कुमार व आरक्षी शिवम द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को क्या न करें- के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी।