पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित महर्षि दधीचि सभागार का किया शुभारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित महर्षि दधीचि सभागार का किया शुभारंभ सीतापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में नवनिर्मित महर्षि दधीचि सभागार का शुभारंभ करने के उपरांत जनपद में सतर्क दृष्टि बनाए रखने अपराध निरंतर एवं आम जनमानस की सुविधा हेतु सीयूजी नंबर 9454 40 24 78 को क्राइम हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी किया गया महोदय द्वारा अपने वक्तव्य मैं बताया गया की उपरोक्त सीयूजी मोबाइल नंबर का प्रयोग आम जनता द्वारा जनपद में कहीं भी किसी अवैध कारोबार जुआ अवैध शराब आदि जैसे कृत्यों के मां के संबंध में सूचना को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है सूचना करता की जानकारी गोपनीय रखते हुए प्राप्त सूचना की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा बताया गया की जिला स्तर पर समस्त स्थान की चौकियों/पुलिस पिकेट का पुनः परिसीमन किया जा रहा है थानों पर ग्राउंड लेवल पर अप्रोच करते हुए लगभग 15 ग्राम पंचायत या वार्ड को आधार मानकर एक हल्का या चौकी में बांटा जाएगा पुरानी बनी हुई चौकियां जिनकी आवश्यकता प्रतीत नहीं हो रही है या क्षेत्र परिवर्तन की आवश्यकता है अथवा कहानी नई पुलिस चौकी/ पिकेट की आवश्यकता प्रतीत हो रही है तो अपने सुझाव उपरोक्त सीयूजी नंबर पर प्रेषित कर सकते हैं प्राप्त सुझावों का आकलन आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाएगी