धूमधाम से मनाई गयी अमृतमयी शरद पूर्णिमा बांटी गयी लोगो मे दवाईया और खीर और भंडारे का आयोजन किया गया

धूमधाम से मनाई गयी अमृतमयी शरद पूर्णिमा बांटी गयी लोगो मे दवाईया और खीर और भंडारे का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जनवलोकन। फैसल सिद्दीकी । फतेहपुर/बाराबंकी । बुधवार की रात को अश्विन मास की पूर्णिमा को अमृतमयी शरद पूर्णिमा के रूप में मनाया गया। मान्यता है कि इस रात देव लोक में चंद्रमा की किरणों के साथ आकाश से अमृत की वर्षा होती है इस पर्व को कस्बे में स्थित श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर विगत लगभग 100 वर्षों से लगातार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी श्रृंखला में रविवार की रात में श्री पूर्णिमा महोत्सव समिति के द्वारा महादेव तालाब पर पूरे प्रांगण को मनमोहक लाइटों से सजाया गया और महामाई श्री उजली मैया जी का चन्द्रकांति श्वेत श्रृंगार किया गया,श्री पूर्णिमा महोत्सव के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन हुवा जिसमे श्रावस्ती से आये भजन गायक सौरभ त्रिपाठी ने जय हो जय हो तुम्हारी हे बजरंगबली... बहराइच से नरेंद्र सरल ने चलो बुलाया आया है--इसके बाद बहराइच के विख्यात भजन लेखक व प्रवाहक कुमार वैभव ने उजली मैया जी के दर आता रहूं हर बार----माँ की ममता माँ की क्षमता कौन समझ पाया.... लेकर पूजा की थाली ज्योति मन की जगा ली तेरी आरती उतारू भोली माँ--जैसे मीठे मीठे भजनों को गाकर महामाई को भक्तों के संग रिझाया मध्य रात्रि में पंडित श्यामलाल पुजारी द्वारा माँ की महाआरती व कन्या पूजन किया गया खुले आसमान के नीचे खीर बनाई गई साथ ही नाना प्रकार की जड़ी बूटियों से तैयार की गई स्वास की दवाई के लिए जिले के कोने कोने से आये सांस रोगियों को दवा वितरित की गयी जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ इस मौके पर राजेश पाठक,हृदयेश श्रीवास्तव,रामू तिवारी,मुकेश अग्रवाल, आनंद सिंह,आकाश गुप्ता(किशोर),शेखर शर्मा, तरुण राजन, सुमित पाठक, रामनिवास,हिमांशु,दिलीप राजपूत, राकेश गुप्ता,राजन गुप्ता, संजीव शर्मा,दिनेश श्रीवास्तव, सोनू वर्मा,शानू सोनी,नानक शरण,मोहन रस्तोगी, अंकुर निगम,शुभम, यशु,हिमांशु श्रीवास्तव,हिमांशु पोरवाल के साथ सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।