झोलाछाप कुकुरमुत्ता की तरह बैठ है नाम के डॉक्टर

झोलाछाप कुकुरमुत्ता की तरह बैठ है नाम के डॉक्टर

निष्पक्ष जन अवलोकन बदरूजमा चौधारी जनपद बलरामपुर आपको बताते चलें स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहे हैं कई फर्जी पैथोलॉजी एवं क्लिनिक डॉक्टर के बिना सहारे चल रहा है जनता पैथोलॉजी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेशों को धज्जियां उड़ा रहे हैं जिले के जिम्मेदार। स्वास्थ्य मंत्री का है आदेश बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल जनता पैथोलॉजी पर हो कठोर कारवाई। स्वास्थ विभाग की मिली भगत से जिले के पचपेड़वा जूडी कुइयां क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फर्जी जनता पैथोलॉजी । अनट्रेंड बच्चों से निकलवाते है ब्लड सैंपल। नोडल अधिकारी जांच के नाम पर करते हैं सिर्फ खानापूरी। सूत्रों से जानकारी आई की जांच के नाम पर लोगों से वसूली जा रही है मोटी रकम। पचपेडवा जूडी कुइयां क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही जनता पैथोलॉजी । संवाददाता ने फोन पर संपर्क किया डॉक्टर विजय कुमार पचपेड़वा सीएससी तो उनका फोन नहीं उठा