घर में शादी करके बहु ने दूसरे आशिक से बनाया अवैध संबंध

घर में शादी करके बहु ने दूसरे आशिक से बनाया अवैध संबंध

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। पति डर डर कर सहता रहा पत्नी का ज़ुल्म अनीश जनपद बलरामपुर के रहने वालीज्ञानमती पत्नी शंकर नि०ग्रा० बसंतपुर बल्देवनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर की निवासिनी है प्रार्थिनी पति पत्नी काफी बुजुर्ग है विपक्षी प्रार्थिनी की बह मनीषा पत्नी बालक जो बाबू लाल कौशल नि०मो० पचपेड़वा से खुल्लम खुल्ला अवैध संबंध रखती है तथा हमेशा उसी के सम्पर्क में रहती है जब प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का बेटा बालक व प्रार्थिनी के चाति विरोध करते है तब सबको बुरी तरह मारती पीटती है कहती है हम अपनी मर्जी से किसी के भी साथ रहे कुछ भी करे तुम लोगो से कोई मतलब नहीं है और अगर ज्यादा बोलोगी तो तुम लोगो को जान से मरवा दूंगी मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा प्रार्थिनी का बेटा बालक काफी सीधा-साधा है महोदय दिनांक 24.04.2025 को बहू के पिता कल्लू नि०ग्रा० दीवान घरसा थाना ढबरुवा सोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर आकर प्रार्थिनी के पति को बुरी तरह से मारा पीटा है जिससे पति के आंख में चोटे आई है प्रार्थिनी से जबरन धन की मांग करती है कहती है सारा धन अपना मुझे ही दे दो इस प्रकार प्रार्थिनी व पूरे परिवार का जीना हराम कर रखा है थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नही हुयी है।कि प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर विपक्षिनी बहू व उसके प्रेमी बाबू लालं कौशल के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है पति मारे डर के बीबी से जब कहता है कि तुम इस तरीके से मेरे घर में रहकर दूसरे से अवैध संबंध बनाओगी तो मैं तुम्हें नहीं रखूंगा पत्नी ने कहा कि मैं तुम्हारे घर को बर्बाद कर दूंगी और तुम्हारे घर के पूरे परिवार को 376 के मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगी बेचारा आदमी मारे डर के अधिकारियों के चौखट पर अपना दुख रो रहा है और कह रहा है कि मुझे इस पत्नी को नहीं रखना है पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के यहां प्रार्थना पत्र दिया मगर इस पर भी इस औरत के ऊपर कोई कारवाई नहीं हुई प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहा है मुझे इस औरत से छुटकारा दिलाया जाए