गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामियां गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामियां गिरफ्तार

निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता) बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रूपये का इनामियां अभियुक्त अमित राजन उर्फ अमित कुमार पुत्र स्व0 सुभाष राम निवासी ग्राम व पोस्ट सिवान कला सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया हाल तैनाती ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण ब्लाक रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को दिनांक को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त का एक गैंग है जो अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एप्पल इम्फ्राविल्ड (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कम्पनी चलाकर जनता के लोगों के साथ छल-कपट, कूट रचना, धोखाधड़ी व जालसाजी कर सम्पत्ति हड़पने जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त है।