गढ़ी करना में श्मशान भूमि पर अतिक्रमण का खतरा, ग्रामीणों ने बाउंड्री निर्माण की मांग की

गढ़ी करना में श्मशान भूमि पर अतिक्रमण का खतरा, ग्रामीणों ने बाउंड्री निर्माण की मांग की

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ी करना में श्मशान भूमि की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान भूमि (गाटा संख्या 1013) पर कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों ने मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए और चारदीवारी का निर्माण कराए, जिससे भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों। इस मौके पर प्रदीप सिकरवार, दीपेंद्र सिंह सिकरवार, देवप्रकाश सिंह, देवी सिंह, नेत्रपाल सिंह, वीरपाल सिंह फौजी, प्रताप सिंह, भूदेव शर्मा, ब्रजेश शर्मा, लोकेंद्र परमार, नत्थी सिंह परमार, सूबेदार सिंह, सियाराम शर्मा, मानसिंह बघेल, घूरेलाल बघेल, रणवीर सिंह, साहब सिंह, दिवारी लाल जाटव, रमेश जाटव, मुकेश जाटव, गब्बर जाटव, विशंबर मेहतर, भवानी सिंह, फतेह सिंह, योगेश कुमार, कृष्ण गोपाल, रामदीन, लोकेंद्र सिंह, खजान सिंह, राजवीर सिंह, उदयवीर सिंह, रणसिंह परमार, पदम सिंह, धर्म सिंह, मोहन सिंह, बनी सिंह, हरेंद्र सिंह मास्टर, सतीश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।