एलयूसीसी नामक चिटफंड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 25 हजार रूपये के वाछिंत इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एलयूसीसी नामक चिटफंड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 25 हजार रूपये के वाछिंत इनामियां अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। थाना जखौरा पर वादिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण विनोद श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात व 02 अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिनी के घर आकर अपने आप को एलयूसीसी चिटंफड़ कंम्पनी का एजेंट बताना तथा कंपनी में पोलिसी करवाने को कहना । विपक्षीगण की बातों में आकर 06 लाख रूपये की 02 पॉलिसी करा लेना अब ज्ञात होना है कि कंपनी ललितपुर से भाग चुकी है तथा कोई पैसा नही मिलेगा जिस पर एजेन्ट से सम्पर्क करने पर एजेन्ट द्वारा वादिया को डराना व धमकाना तथा पैसा देने से मना करना के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। मामले संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को जखौरा पुलिस द्वारा में वाछिंत इनामिया विनोद श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब निवासी मोहल्ला देवगढ रोड जुगपुरा को नियमानुसार गिरफ्तार कर स्वतंत्र धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय भेज दिया। इसी दौरान उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही व वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु टीम गठित की गयी थी । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था । सर्विलांस मैनुअली टैक्नीकल वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त विनोद श्रीवास्तव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विनोद उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जिसमें हम लोग LUCC कम्पनी में निवेश करने के लिये लोगों को लाभ की बाते बताकर जोड़ते है । हम लोग LUCC कम्पनी में एजेंट के रूप में कार्य करते हैं । LUCC कम्पनी का कार्यालय उत्तर प्रदेश के कई जिलों व अन्य राज्यो में भी स्थित हैं । इस कम्पनी में हम लोगों ने लालच देकर अब तक कई लोगों को जोड चुके हैँ तथा उनको गुमराह करके पांच वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों का रूपये निवेश करा चुके हैं । जब हम लोगों को जनपद के किसी क्षेत्र में हाइवे, बाढ / डूब क्षेत्र आदि के सम्बन्ध में शासन स्तर से प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी होती है जिसमें जनता के लोगो की जमीन अधिगृहित की जाती है और उन लोगों को मुआवजा के रूप में अधिक मात्रा में धनराशि प्राप्त होती है तो हम लोग सम्बन्धित लोगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें LUCC कम्पनी की अच्छी अच्छी लाभकारी योजनाओं के बारे में गुमराह करके उनके रुपयों को इस कम्पनी में इन्वेस्ट करा देते हैं । इस प्रकार हम लोग जनता के लोगों के साथ धोखाधड़ी करके लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट करके अपने शौक व जरूरतें पूरी करते है । गिरफ्तार करने वाली टीम दिलीप वर्मा बीरेन्द्र दुवे चन्द्रकान्त शर्मा रहे