स्वच्छता सम्मान समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश पिछ़ड़ा आयोग के उपाध्यक्ष, विधायक नगर, विधायक छानबे, चेयरमैन सहकारिता व जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारम्भ

स्वच्छता सम्मान समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश पिछ़ड़ा आयोग के उपाध्यक्ष, विधायक नगर, विधायक छानबे, चेयरमैन सहकारिता व जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारम्भ

निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि मीरजापुर | स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज देश को स्वच्छता की अलग जगाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती माल्यार्पण करते हुए पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद मिर्जापुर के द्वारा आयोजित 17 सितंबर से माननीय प्रधानमंत्री जी की जन्मतिथि से 2 अक्टूबर 2024 तक विशेष स्वच्छता की सेवा अभियान का आयोजन पूरे जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया गया। जिसमें सभी धर्म सभी जाति सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अभियान के तहत आज अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित गंगा दर्शन पार्क के ग्राउंड में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्वच्छता सम्मान समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, उत्तर प्रदेश पिछ़ड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ व विधायकगण के द्वारा स्वंय झाड़ू उठाकर अष्टभुजा पहाड़ी पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, समाज सेवी एव अन्य संगठनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सभी की बराबर जिम्मेदारी है कोई भी व्यक्ति विशेष या किसी सरकार की अभियान तभी सम्भव है जब किसी अभियान में जन सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि एक घर में शौचालय बन जाने के कारण कम से कम 50 हजार प्रतिवष स्वास्थ्य के खर्च पर बच रहा है तथा शौचालय बनने के कारण लगभग 70 हजार बच्चें प्रतिवर्ष अनावश्यक मृत्यु से बच रहें, हम सभी लोगो को इस अभियान को सफल बनाते हुए स्वच्छता अपने दैनिक दिनचर्या में लाते हुए प्रत्येक दिन कम से कम एक से दो घण्टे स्वच्छता के लिए देना आवश्यक हैं। मंत्री ने कहा कि आज यहां पर उपस्थित सभी को यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाते हुए स्वंय अपने घर, कार्यालय तथा आस पास सफाई करते हुए लोगो को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में जनपद के प्रथम बिन्दु प्रतिष्ठान बनाने वाले ग्राम प्रधान विजय गुप्ता एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय शंकर पासी तथा ग्राम सचिव जितेन्द्र प्रसाद को कैबिनेट मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ प्रदेश का चैथा एवं जनपद का पहला ओ0डी0एफ0 प्लस माॅडल विकास खण्ड मझंवा को घोषित किए जाने पर श्री कृष्ण उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं राजदेव दूबे खण्ड प्रेरक को प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाया गया।

कार्यक्रम में विधायक सदर रत्नाकर मिश्र ने उपस्थित लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि इस त्रिकोण की धारा से हम सब लोगो को शपथ लेने की आवश्यकता है कि अपने गांव एवं जनपद को पूरी तरह स्वच्छ एवं निर्मल बनाएंगे। विधायक छानबे रिंकी कोल ने कहा कि जिस तरह से अपने घर को साफ सुथरा रखते है उसी तरह सभी का यह दायित्व होता है कि जो कूड़ा हमारे घर से निकले उसे इधर उधर न फेंक कर कूड़ेदान में ही डाले। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए घर व आस पास स्वच्छ रखे इससे तरह-तरह की बीमारियों से बचा जा सकता हैं।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोगो को स्वच्छता के इस अभियान को घर-घर पहुंचाने एवं घर पर ही कूड़ा कचरे को अलग करने के लिए लोगो के व्यवहारो में परिवर्तन लाने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने भी कहा कि अभियान के बाद भी प्रतिदिन लोग स्वच्छता को अपने जेहन में लाते हुए अपने आस पास सफाई रखे। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार कार्यक्रम के तहत मंत्री को बताया गया कि ग्राम प्रधान अकोढ़ी सतीश तिवारी एवं ग्राम प्रधान बसही पटेहरा अभिषेक सिंह एवं ग्राम प्रधान तेंदुआ तथा अन्य प्रधानों के द्वारा जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में अभिवन प्रयास करने के क्रम में सामुदायिक शौचालय संचालित करने वाली महिलाओं को सही स्थान पर रहने के लिए कोई व्यवस्था नही थी जिसके कारण सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील करने में दिक्कत रही थी ऐसे लोगो के लिए जिलाधिकारी के अभिनव प्रयास एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में 502 बिन्दु स्वच्छता प्रतिष्ठान का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार स्वच्छता सम्बन्धी उत्पाद जैस हार्पिक, फिनायल, साबुन, ब्रस, मंजन, सेनेटरी पैड आदि को इस प्रतिष्ठान से ही बेचा जाएगा, तथा महिला केयर टेकर को रहने एवं बैठक की उचित व्यवस्था भी हो सकेगी। कार्यक्रम में जनपद की लोकगायिका उषा गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा सूचना विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति कई गीत सुनाकर लोगो को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लोगो के द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए जहां पर कूड़े फेके जाते थे उसकी सफाई की गयी तथा ठोस एवं गीले कूड़े तथा तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु ग्राम कार्य योजना के क्रम में सोखता गढ्ढा, खाद गढ्ढा, लीक पिट एवं प्लास्टिक बैग तथा घर-घर कूड़ा उठाने की प्रक्रिया का सघन अभियान चलाया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 दिलीप सोनकर, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कंसलटेट विनोद श्रीवास्तव, प्रशान्त शुक्ला, सुनील उपाध्याय सभी सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहें।