साईं पी जी कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत के विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया

साईं पी जी कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत के विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन।फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर बाराबंकी। इन समस्त कार्यक्रमों को आयोजन कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर के संरक्षण और प्राचार्य डॉ आशुतोष राव और उप प्राचार्य डॉ दिनेश शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान अनुशासन प्रमुख यू पी सिंह भी उपस्थित रहे। मालुम हो कि सोमवार को क्षेत्र के सांई डिग्री कॉलेज में वोकल फॉर लोकल टॉपिक पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विशेषता श्रीवास्तव,शिखा सोनी,सोमिल यादव को क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विशेषता ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आत्मनिर्भरता वर्तमान समय की जरूरत और विकसित भारत का आधार है। सोमिल ने बताया कि हम सभी को अपनी सोच बदलने की जरूरत है,हम सबको लोकल से ग्लोबल की तरफ शिफ्ट होना है,छोटी छोटी जरूरतों के लिए हम कब तक दूसरों पर दूसरे देशों पर निर्भर रहेंगे। शिखा सोनी ने बताया कि वर्तमान समय उन्ही का है जो आत्मनिर्भर हैं,जो अपनी लोकल कला,लोकल संस्कृति को समझते हैं,अपनी जरूरतों को अपने साधनों से पूरा करते हैं। आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान खुशी शुक्ला को द्वितीय स्थान प्रज्ञा शुक्ला व लक्ष्मी वर्मा को तथा तृतीय स्थान नेहा वर्मा व सविता वर्मा को मिला। इस मौके पर के के वर्मा,दीपक वर्मा,अनीश वर्मा,डॉ अखिलेश प्रताप सिंह,वेद प्रताप सिंह, सहित कई प्रवक्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।