डीएम व एसपी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित हुई बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहर में जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि फुटपाथों और मुख्य सड़कों पर लगने वाले अवैध ठेलों, दुकानों और अन्य अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि जिले में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों की सख्ती से जाँच की जाए और पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल सीज किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि ऐसे वाहन जो नियमों के विपरीत ओवरबॉडी वाले वाहनों को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर वाहन को सीज किया जाए। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवर स्पीड, ट्रिपल सवारी, और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाए, शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर और होर्डिंग्स लगाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जाए, सोशल मीडिया, टीवी, रेडियो और अखबारों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश प्रसारित किए जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में ऐसे स्थानों की पहचान की जाए जहाँ सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं और वहाँ विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों पर उचित संकेतक, स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर लगाकर सड़क सुरक्षा को बढ़ाया जाए।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी निष्ठा के साथ सड़क सुरक्षा नियमों को लागू करने में सहयोग करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सेव शर्मा, निर्माण खण्ड अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार, एआरटीओ राजेश कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।