मोबाइल फोन के टावरों से आरआरयू चुराने वाले चार शातिर गिरफ्तार

गिरोह के सरगना सहित 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के बैंक एकाउण्टों में करीब 11 लाख रूपये कराये गये फ्रीज

मोबाइल फोन के टावरों से आरआरयू चुराने वाले चार शातिर गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ,झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मड़ावरा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना मदनपुर पुलिस/स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मदनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 45/24 धारा 303(2)/317(4) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1. लवकुश यादव 2. रामप्रताप 3. रविन्द जैन उर्फ राही 4. संदीप उर्फ सुनील जैन को ग्राम नीमटौरिया जाने वाले रोड़ पर शिव कान्वेन्ट स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तो को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण वादी मुकदमा श्री रजनीश कुमार पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम मुसमरिया थाना चुर्खी जनपद जालौन द्वारा थाना मदनपुर पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम हंसेरा में लगे INDUS कम्पनी के मोबाइल टावर में लगे उपकरण चोरी कर लिये है। प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना मदनपुर पर मु0अ0स0- 45/2024 धारा- 303(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसके अलावा गिरार, मड़ावरा, महरौनी, सौजना, नाराहट थाना क्षेत्रों में भी मोबाइल टावर के उपकरण AZNA की चोरी की सूचनायें प्रकाश में आयी थी । घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु स्वाट/सर्विलांस / क्षेत्राधिकारी महरौनी/म़ड़ावरा के नेतृत्व में कुल 06 टीमों का गठन किया गया था । धरातलीय सूचना व सीसीटीवी कैमरो से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस(मैनुअली/तकनीकी) से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण कर अथक प्रयास करके अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पूंछताछ का विवरण अभियुक्त लवकुश यादव ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । हम सभी लोग मिलकर उ0प्र0, म0प्र0 व अन्य राज्यो के अलग अलग जिलों में लगे मोबाइल टावरों की रैकी करते हैं और फिर टावरो में लगे AZNA डिवाइस व सामानों को चोरी करते हैं और उस सामान को अलग-अलग राज्यों में बेचकर लाखो रूपये का मुनाफा कमाते हैं और उस मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं और अपने ऐशो-आराम में खर्च करते हैं । मैं एक मोबाइल टावर कम्पनी इन्दौर में टैक्नीशियन के पद पर काम करता हूँ तथा उसी कम्पनी में रविन्द्र जैन कोर्डिनेटर के पद पर काम करता है । मोबाइल टावर में AZNA नाम की एक डिवाइस लगी रहती है जिसका उपयोग 5जी मोबाइल नेटवर्क में ज्यादा ट्रैफिक होने पर उस नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिये किया जाता है, जिसकी कीमत लाखों रूपये हैं । मैने व मेरे साथियों ने मिलकर ग्राम मनपुरा , ग्राम लुहर्रा थाना गिरार से, नाराहट , ग्राम हसेरा थाना मदनपुर , ग्राम सैदपुर थाना महरौनी, ग्राम कोरवास थाना सौजना से लगे टावरो से उपर चढ़कर सभी टाबरो से AZNA रात्रि के समय चोरी किये थे। मेरा साथी रामप्रताप आने जाने वाले लोगो की निगरानी टावर के नीचे रहकर करता था। चूंकि हम लोग मोबाइल टावर कम्पनी से जुडे हुए हैं इसलिये हम लोगो को टावरो पर चढने , उतरने व सामान की पूरी जानकारी रहती है । फिर AZNA डिवाइस व अन्य सामान को लेकर बेच देते थे । सारे पैसे का लेन देन हम लोग फोन पे व नकद करते थे। हम लोगों ने मध्य प्रदेश में भी कई जगह टावरो में चोरिया की है और निरन्तर चोरियां करते रहते है। थानाध्यक्ष अजीत सिंह थाना मदनपुर मय टीम । अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट मय टीम । आलोक सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।