भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन की प्रेरणा से 16वें वाटर कूलर का लोकार्पण काशीनाथ प्राइमरी पाठशाला में किया गया

भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन की प्रेरणा से 16वें वाटर कूलर  का लोकार्पण काशीनाथ प्राइमरी पाठशाला में किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन की प्रेरणा से स्व श्री श्रीनारायण द्विवेदी (शिक्षा अधीक्षक) की स्मृति में उनके पुत्र गिरीश नंदन द्विवेदी ने उनकी पुण्यतिथि पर 16 वां वाटर कूलर काशीनाथ प्राइमरी पाठशाला जालौन को समर्पित किया ।जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि एबीएसए प्रीति राजपूत व प्रान्त अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता द्वारा किया गया। एबीएसए प्रीति राजपूत ने भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा द्वारा नगर के सरकारी स्कूलों में वाटर कूलर लगवाकर उनमें पढ़ने वाले बच्चों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने प्रशंसा की। इसी क्रम मे भाविप के प्रान्त अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता ने छत्रसाल शाखा जालौन के द्वारा लगवाए गये वाटर कूलरो के लिए शाखा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यो को साधुवाद दिया। इस अवसर पर 50 छात्रों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। अंत मे शाखा अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाविप मुख्य शाखा जालौन मानव सेवा के लिए कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव डॉ बृजेन्द्र दुबे ने किया।इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी राजीव कुमार महेश्वरी कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वाजपेई हिमांशु पोरवाल प्रधानाचार्य पवन प्रजापति राजू पोरवाल शैलेन्द्र चंसौलिया दिनेश यादव कल्पना बाजपेई अर्चना द्विवेदी अनन्य द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।