डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से थाना व तहसील कोंच का वार्षिक निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज थाना व तहसील कोंच का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील के सभी पटल/अनुभागों का गहन निरीक्षण कर पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रखरखाव, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का अवलोकन किया और उन्हें समय पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेवा पुस्तिका में अवकाश विवरण एवं अन्य कार्यों का पूरा रिकॉर्ड होना आवश्यक है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील के विभिन्न कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय, नजारत, वेतन लिपिक/विविध लिपिक कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, ईआरके/शिकायत/डिस्पैचर कक्ष, अभिलेखागार, पब्लिक काउंटर, भूलेख अनुभाग, न्याय सहायक कक्ष, ई-डिस्ट्रिक्ट/कंट्रोल रूम, एलएसी कक्ष, शस्त्र लिपिक कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, मुख्य राजस्व लेखाकार कक्ष, जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, आपरेशन त्रिनेत्र, बन्दो बस्त अधिकारी कार्यालय, विविध देय मुख्य देय व बैंक देय, जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार की बस्ता सूची एवं पत्रावलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए और पत्रावलियों के रखरखाव को सुव्यवस्थित करने की सख्त हिदायत दी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तहसील में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि परिसर में गंदगी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पटल सहायकों को उनके कार्यों का विवरण डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बार संघ के पदाधिकारियों ने तहसील से जुड़ी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी राजेश उनकी बातों को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। थाना के निरीक्षण में उन्होंने त्योहार रजिस्टर मालखाना आदि का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि टॉप 10 अपराधियों की सूची डिस्प्ले चस्पा की जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक हेमंत पटेल, सीओ देवेंद्र पचौरी, प्रभारी तहसीलदार पवन पटेल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।