जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति को परखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी लैब, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डो का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उनके तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधाओ के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा न लिखे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और किसी भी मरीज को बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। यदि कोई चिकित्सक अस्पताल के बाहर की दवा लिखता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ओ०पी०डी० कक्ष में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक मरीजो का उपचार करते मिले। जिलाधिकारी ने अस्पताल में एक्स-रे मशीन का भी निरीक्षण किया, मशीन चालू अवस्था में है और ठीक से कार्य कर रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर और सभी वार्डो की नियमित रूप से सफाई कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक हेमंत पटेल, सीओ देवेंद्र पचौरी, प्रभारी तहसीलदार पवन पटेल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।