खराब पड़े हैंडपंप जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

खराब पड़े हैंडपंप जिम्मेदार अधिकारी बेखबर

निष्पक्ष जन आवलोकन बदरूजमा चौधारी जनपद बलरामपुर मोतीपुर सेमरी पंचायत में पेयजल संकट प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा इधर-उधर पचपेड़वा विकासखंड मोतीपुर सेमरी के ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए अधिकतर इंडिया मार्का सरकारी हैंड पंप कई वर्षो से खराब पड़ा है इसे चिलचिलाती उमस भरी गर्मी अपनी प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण त्रस्तसा है इधर-उधर की भाग दौड़ करनी पढ़ रहे हैं हैंड पंपों की मरम्मत न कराए जाने से ग्रामीण मैं संबंधित विभाग के प्रेति रोष व्याप्त है गांव में खराब पड़े हैंड पंपों की मरम्मत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण की प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़ें विदित हो कि इस वक्त भीषण गर्मी के चलते हर 10 मिनट में पर लोग पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लेकिन मोतीपुर सेमरी में इस समय प्रधान की लापरवाही से पेयजल संकट बना हुआ है इस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है काफी मात्रा में दावा करने लोग आते हैं वहीं पर एक हैंड पंप खराब है दूसरा यादव के घर के पास खराब है स्थिति हैंड पंप खराब पड़ा हुआ है ग्रामीण की प्यास बुझाने के लिए 6 हैंड पंप लगी है ग्राम प्रधान व संबंधित विभाग अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीण रामचंद्र रुखसाना राहुल जुम्मन पंडित आदि का कहना है कि इस शिकायत कई बार की जा चुकी लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है लोगों को हलक सींचने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस संबंध ग्राम विकास अधिकारी संवाददाता फोन से संपर्क किया तो उनके पक्ष में यह कहा गया कह रहे हैं की कितनी बार रीबॉर करवाए हैं