जनपद में नियुक्त बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी/नागरिक पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण

01 जुलाई 2024 से प्रभावी

जनपद में नियुक्त बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी/नागरिक पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण

 विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी/नागरिक पुलिस को जनपद के पुलिस लाइन सभागार में दिया गया 01 दिवसीय प्रशिक्षण 23.06.2024 को संयुक्त अभियोजन के पत्रांक संख्याः-अभि0/स0क0न0/प्रशिक्षण/2024/38 के आदेश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त बीट मुख्य आरक्षी/आरक्षी/नागरिक पुलिस को जनपद के पुलिस लाइन सभागार में 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 15.06.2024 से जनपद में उपलब्ध पुलिस बल की संख्या के अनुरूप अलग-अलग बैच बनाकर चरणवार तिथि तय कर दिनांक 30.06.2024 (समय 09.30 बजे से 18.00 बजे तक) तक उपलब्ध ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी,अभियोजन अधिकारी एवं शासकीय अधिवक्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा । इसी क्रम में आज दिनांक 23.06.2024 को पीओ श्री संदीप चौबे, एडीजीसी श्री हरिकेश त्रिपाठी व एडीजीसी श्री अभिमन्यु पाल द्वारा जनपद के समस्त थानों एवं अन्य शाखओं सहित कुल 102 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया ।