आज प्रभारी मंत्री को सैकड़ों ग्रामीणों ने पहाडी में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रभारी मंत्री ने कहा की सम्बन्धित लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।आज दिनांक 25/3/2025 को माननीय राज्य मंत्री सेवा योजना प्रभारी मंत्री व अपर जिलाधिकारी न्यायिक को ब्लाक पहाडी के ग्राम पंचायत खरसेंडा के लगभग 2 दो सकडा लोगों ने पत्र सौंपा जिसमें पीने के पानी की समस्या को लेकर सौंपा गया, ग्राम पंचायत खरसेंडा में लगभग 6 महीने से ऊपर का समय होने को है सारे हैण्ड पम्प खराब है, और जो पीने के पानी की टंकी बनी हुई है उसका लगभग 1 एक वर्ष पहले समर्सेबल निकलवा लिया गया है जिसके कारण वहाँ के ग्रामीण नहर, व गढे का पानी पीने को मजबूर हैं हालात यह हैं की अधिक गर्मी पड़ने के कारण वह भी सूख गये है जिससे वहाँ के ग्रामीण एक एक बूंद पीने के पानी को मजबूर है कई बार यहाँ के वसिंदो द्वारा कर्वी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी पहाडी व सचिव को अवगत करा चुके है पर कोई ध्यान नही दे रहा है जिसको लेकिन आज प्रभारी मंत्री को सैकड़ों ग्रामीणों ने पहाडी में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रभारी मंत्री ने कहा की सम्बन्धित लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्वाही की जाएगी, तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने तत्काल पहाडी बीडियो से रिपोर्ट मांगा है और लापरवाही बरतने पर सचिव पर कार्यवाही करने को कहा है साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के 236 विधान सभा उपाध्यक्ष /अध्यक्ष बुन्देली आवाज किसान विकास समिति के विशाल भाई ने कहा की अगर जल्द से जल्द पीने के पानी की बेवस्था नही की गई तो सडकों पर आन्दोलन होगा अगर जरूर पडी तो धरनें में भी बैठा जाएगा इस मौके पर लगभग 2 दो सैकडा महिला पुरूष उपास्थित रहे। शैलेंद्र पाण्डेय, पंकज शुक्ला , घनश्याम कोटार्य, छेदी लाल कोटार्य, राम प्रकाश प्रजापति, शारदा प्रजापति, श्रवण प्रजापति, राज बहादुर प्रजापति, भाषकर प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, तिजियाँ, कंचन, इन्दपाल प्रजापति, अर्जुन वरमा, पूजा, अयोध्या वर्मा, छेदी वर्मा, शिव देवी, शंवरिया, दयाराम प्रजापति, सुनीता, कुंती, शोभा, कमला, केता, बेस निया, रामदास प्रजापति, नन्ही वर्मा, मुनिया कहार, आदि सैकडों की संख्या में महिला पुरूष रहे।