सीतादेवी पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया में अन्तर्महाविद्यालयीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सीतादेवी पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया में अन्तर्महाविद्यालयीय  वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । सीतादेवी पी जी कालेज पारिजात धाम बरोलिया में अन्तर्महाविद्यालयीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 9 महाविद्यालयो की महिला वालीबाल टीमों ने भाग लिया। जिसमें इन्द्रावती पी जी कालेज अम्बेडकर नगर एवं साकेत पी जी कालेज अयोध्या के मध्य मैच खेला गया देव इन्द्रावती पी जी कालेज अम्बेडकर नगर ने साकेत पी जी कालेज अयोध्या को हराकर देव इन्द्रावती पी जी कालेज की टीम चैम्पियन बनी। साकेत कालेज की टीम को उप विजेता पर ही सन्तोष करना पडा वहीं प्रतियोगिता में सीतादेवी पी जी कालेज की टीम तीसरे स्थान पर रही जिसे सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा परिषद के सचिव डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के डाॅ आशीष प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि अमूल्य सिंह डाॅ नागेंद्र प्रताप सिंह अवधराम सिंह मौजूद रहे। डाॅ आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक डाॅ अनुराग पान्डेय रवीन्द्र शुक्ला प्रतियोगिता के निर्णायक दिनेश सिंह रमाकांत पान्डेय राम सवारथ वर्मा अरविंद यादव रहे। सीतादेवी पी जी कालेज के निदेशक अभिषेक शुक्ला, अर्चना त्रिपाठी प्राचार्य पंकज शुक्ल गोकरन नाथ पाण्डेय सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।