सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45शिकायतें आंयी 3 निस्तारित

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45शिकायतें आंयी 3 निस्तारित

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी । तहसील सिरौली गौसपुर के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह की अध्यक्षता व तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा के संयोजन मे संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 45 मामले आए 3 शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। संपन्न हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतो को उपजिलाधिकारी ने पूर्ण मनोयोग के साथ सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक राजस्व 18 पुलिस के 3 विकास विभाग 9 विद्युत विभाग 1 आपूर्ति विभाग 4 वन विभाग 2 कृषि विभाग 1 बाल विकास विभाग 3 समाज कल्याण विभाग 2 जिला अग्रणी बैंक 1 लोक निर्माण विभाग 1 को मिलाकर के कुल 45 मामले आए जिसमें राजस्व के 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । इस मौके पर तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय श्वेताभ सिंह, अदिति श्रीवास्तव,ने भी समस्याओं को सुना।दिवस में अनुज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक,अर्चना वर्मा बाल विकास परियोजना,डाक्टर सन्तोष सिंह, चेतराम अवधेश कुमार राजस्व निरीक्षक आशुतोष मिश्रा संदीप कुमार वर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।