समिति की प्रमुख सदस्य कन्हैयालाल रजक ने 17 वीं बार रक्तदान किया

रक्तदान सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ दान किसी को जरूरत पड़ने पर अवश्य करना चाहिए दीपक राठौर जय अंबे रक्तदान समिति

समिति की प्रमुख सदस्य कन्हैयालाल रजक ने 17 वीं बार रक्तदान किया

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। जिला चिकित्सालय में भर्ती 80 वर्षीय महिला मरीज सुमित्रा देवी रजक निवासी ग्राम गुढ़ा को महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी से अत्यंत गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय ललितपुर रेफर किया गया था चिकित्साकों ने सुमित्रा देवी का परीक्षण एवं रिपोर्ट देखने के बाद बताया है कि सुमित्रा देवी की प्लेटलेटस 27000 हजार मात्र है जो बहुत ही कम है एवं शरीर मे तीन यूनिट मात्र ब्लड है सुमित्रा देवी की स्थिति बहुत ही नाजुक एवं चिंताजनक है चिकित्साको ने परिजनों से अति शीघ्र बी नेगेटिव फ्रेश ब्लड लगाने के लिए कहा परिवार में किसी भी सदस्य का मरीज के ब्लड ग्रुप से ग्रुप मैच नहीं हुआ मरीज के परिजन अरविंद कुमार रजक पंचायत राज विभाग ने समिति के सक्रिय प्रमुख वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी कन्हैया लाल रजक पंचायत राज विभाग से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया समिति के सदस्य कन्हैया लाल ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर 17 वीं बार महिला मरीज सुमित्रा देवी को रक्तदान किया रक्तदाता कन्हैयालाल ने रक्तदान करने के बाद कहा कि जरूरत पड़ने पर सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ दान रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नया खून बनता है और अनेकों गंभीर बीमारियों से भी बचाव होता है रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर एवं रक्तदाता समाजसेवी कन्हैयालाल रजक का परिजनों ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष दीपक राठौर व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष चंदन सिंह बलराम राज अरविंद कुमार रजक पंचायत राज विभाग बिकेंद्र यादव आदि रहे।