विशेष शिविर आयोजित कर मीडिया कर्मियों के बनाये गए आयुषमान कार्ड

विशेष शिविर आयोजित कर मीडिया कर्मियों के बनाये गए आयुषमान कार्ड

निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल। बाराबंकी। जिला अधिकारी बाराबंकी, श्री सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में विशेष शिविर आयोजित कर जिले के मान्यता प्राप्त मीडिया के प्रतिनिधियों और उनके आश्रितों के आयुषमान कार्ड बनाये गए। जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुषमान कार्ड बनाने का अभियान जारी है। इसी अभियान के क्रम में जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार यादव व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/ नोडल अधिकारी डॉ. डी के श्रीवास्तव के सहयोग से जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा की अध्यक्षता में और जिला समन्वयक आयुष्मान, डॉ नमिता सिंह की मानीटरिंग में आयोजित इस विशेष शिविर में जनपद के मान्यता प्राप्त मीडिया के प्रतिनिधियों व उनके आश्रितों के आयुषमान कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में आरोग्य मित्र विशाल अवस्थी, परमात्मा दीन शुक्ला और अनुज यादव की टीम ने आज कुल 156 लोगों के आयुषमान कार्ड बनाने की प्रक्रिया संपादित की। ।