विधुत संविदा लाइनमैन की मौत तेज धमाके के साथ उड़े चीथड़े
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात।राजपुर कस्बा में मंगलवार सुबह संविदा लाइनमैन फॉल्ट होने की जानकारी पर एचटी लाइन के खंभे पर चढ़ा था। इस समय आपूर्ति बंद थी, लेकिन अचानक लाइन चालू हो गई। तेज धमाके के साथ मनोज के चीथड़े उड़ गए। सिर, पैर और कमर से नीचे का हिस्सा टुकड़ों में बंट गया।हादसे की जानकारी पर पिता द्वारिका प्रसाद समेत परिजन पहुंचे। बेटे की मौत और शव की हालत देख पिता बदहवाश हो गया। परिजन और ग्रामीण बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही और कार्रवाई की मांग को लेकर मुगल रोड जाम कर दिया।मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम सिकंदरा एसएन शुक्ला और सीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि परिजन और ग्रामीण घटना में दोषी विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं वंही खबर लिखने तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास में जुटे रहे।