रेलवे कन्सट्रक्शन साईट से चोरी की गयी सरिया को खरीदने वाले अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार।

रेलवे कन्सट्रक्शन साईट से चोरी की गयी सरिया को खरीदने वाले अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर, अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर, श्री अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में वारंटी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा राजघाट रोड पर रानीपुरा नहर की पुलिया के पास से 01 नफर अभियुक्त सीमान्त समैय़ा उर्फ सीमू पुत्र स्व0 सुभाष चन्द्र समैया निवासी 547 सिविल लाइन ललितपुर को चोरी के माल खरीदने पर मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार बरामद किया गया । जिसके द्वारा धारा 317(2) बीएनएस का अपराध कारित किया गया था। अभियुक्त  थाना जखौरा के मु0 अ0 सं0 255/24 धारा 327(1), 303(2),317(2) बीएनएस व धारा 150 रेलवे एक्ट 1989  से सम्बन्धित है । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादी निकेत गुप्ता एसटीसी पीडब्ल्यूआई टीबीटी पुत्र शिवस्वरूप उम्र करीब 20 वर्ष नि, मकान नं0 2364 राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन द्वारा थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रेल को हानि पहुँचाने के मकसद से जखौरा-दैलवारा रेलखण्ड के मध्य किलो मीटर संख्या-1049/29 पर लोहे की एक सरिया (लम्बाई -06 मीटर, डायमीटर 20 MM मार्का जिन्दल टीएमटी) जो गेट (L.C 333 बख्तर) के रोड अन्डर ब्रिज अन्डर पास निर्माण में इस्तेमाल की जा रही थी को रेलवे ट्रैक पर ऱख देना जिससे गाड़ी संख्या-14624 पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन में लोहे का सरिया का टकरा जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी ।  सूचना के आधार पर थाना जखौरा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगायी गयी थी । उक्त घटना के मुख्य अभियुक्त सत्यम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त सत्यम द्वारा कन्सट्रक्शन साइट से लंबे समय से सरिया चोरी  का कार्य कर रहा था .चोरी का सामान सत्यम के द्वारा अभियुक्त सीमान्त समैय़ा उर्फ सीमू पुत्र स्व0 सुभाष चन्द्र समैया निवासी 547 सिविल लाइन ललितपुर को बेंचा गया था। चोरी का माल खरीदने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त  सीमान्त समैय़ा उर्फ सीमू  उपरोक्त को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । अभियुक्त सीमान्त समैय़ा उर्फ सीमू उपरोक्त ने पूँछने पर बताया कि सत्यम रेलवे की कन्सट्रक्शन साइट से सरिया चोरी करता था जिसे मैं लालच में आकर सस्ते दामों में सत्यम से  लंबे समय से खरीद लेता था मैं अक्सर चोरी का माल सस्ते दामों मे खरीदता हूँ जिससे में अधिक मुनाफा कमाता हूँ। गिरफ्तार करने बाली टीम उ0नि0 राहुल राठौर थानाध्यक्ष जखौरा उ0नि0 कुलदीप राणा प्रभारी चौकी बांसी.का. सुरजीत चौकी बांसी का. अमिताब चौकी बांसी रहे।