मिशन शक्ति फेज पांच के तहत बेटियों ने की ‘‘मन की बात-जिलाधिकारी के साथ।

डीएम व एसपी ने बेटियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया

मिशन शक्ति फेज पांच के तहत बेटियों ने की ‘‘मन की बात-जिलाधिकारी के साथ।

बेटियों को लक्ष्य निर्धारित कर देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।ललितपुर। जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में महिला व बेटियों एवं छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं एवं उनकी मन की बात को जाना। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद की बेटियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं से वार्ता कर उनसे जाना कि वह आगे किस क्षेत्र में जाना चाहती हैं और क्या बनना चाहती हैं। इस पर छात्राओं ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बैंक मैनेजर, ऑफीसर व पुलिस बनना चाहती हैं, उनकी जिज्ञासाओं को जानकर जिलाधिकारी ने जिला प्राबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि छात्राओं को उन अधिकारियों से अवश्य मिलवायें जिस क्षेत्र में छात्राएं जाना चाहती हैं, ताकि छात्राएं उन अधिकारियों व उनके विभागों के कार्य को नजदीकी से देख सकें और उस दिशा में अभी से अपने आप को तैयार कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना अत्यन्त आवश्यक है, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बेटियों को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है। इस अवरस पर उन्होंने सभी जनपदवासियों से भी अपील की है कि वह इस अभियान में सक्रिय रुप से भाग लें और एक सुरक्षित, सम्मानित समाज के निर्माण में अपना महति योगदान दें, जहां सभी को बराबर का अधिकार मिल सके। कार्यक्रम के दौरान जिला प्राबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए लगातार मिशन शक्ति अभियान चलाये जा रहे हैं, इसी क्रम में फेज-5 अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन पर सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि नारी सशक्तिकरण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ महिलाओं व बेटियों को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान नगर शिक्षा व खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा नीतू ने दजेह जैसी सामाजिक बुराई मिटाने एवं बेटी बचाने पर जोर देते हुए अपनी रचनाओं ‘‘चीख चीख कर कह रहीं भारत की बेटियां, बेटी बचाओ कोई, बेटी बचाओ, दरिंदों से अब तो कोई बेटी बचाओ’’, ‘‘बीच बाजार हुई इज्जत तार-तार है, गली-गली हो रहे जुल्म अत्याचार है’’ से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, महिला पुलिसकर्मी, प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी व जनपद से बड़ी संख्या में आयीं बेटियां व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।