मार्गों के निर्माण,चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु मा.जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श के उपरांत ही बनेगी कार्ययोजना : डीएम

विभागों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

मार्गों के निर्माण,चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु मा.जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श के उपरांत ही बनेगी कार्ययोजना : डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा एक अक्टूबर को आहुत वीडियों कांफ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु कार्ययोजना 2024-25 के गठन के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने समंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा उक्त कार्ययोजना को अन्तिम रुप दिये जाने से पूर्व माननीय जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमे कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से विचार विमर्श के उपरांत ही मार्गों के लिए कार्ययोजना प्रस्तावित की जाए।  उन्होंने धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण विकास हेतु निर्माण जिला पर्यटक अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन धार्मिक पर्यटन स्थलों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जाना है, उनका प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र उपलब्ध करा दें। औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण सुदृढीकरण निर्माण कार्य हेतु उपायुक्त उद्योग एवं ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण (पं० दीनदयाल उपाध्याय नाबार्ड) हेतु खंड विकास अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।  बैठक में अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग ने बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में आवश्यक बाईपास निर्माण रिंग रोड फलाईओवर के निर्माण, धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण विकास हेतु निर्माण, औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण सुदृढीकरण निर्माण कार्य, अन्तर्राज्यीय अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण, ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण (पं० दीनदयाल उपाध्याय नाबार्ड), राज्य योजनान्तर्गत राज्य मार्गों का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण, प्रमुख जिला मार्ग अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण (राज्य योजना नाबार्ड), ब्लैक स्पॉट, राज्य सड़क निधि, मार्गों का अनुरक्षण (नवीनीकरण, विशेष मरम्मत, गडढा मुक्ती), लघु एवं दीर्घ सेतु एवं रेल उपरिगामी सेतु आदि के सम्बन्ध में कार्ययोजना गठित कर शासन को प्रेषित की जानी है, जिस हेतु संबंधित विभागों से प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं।   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजीव कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मो. कय्यूम, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार, जिला पर्यटक अधिकारी हेमलता सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।