मछुआ समाज को पूर्व की सरकारें अछूत समझती थी :डॉ संजय निषाद

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 21 जनवरी, 2025 मा० कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० सरकार डॉ संजय कुमार निषाद जी, जनपद ग़ाज़ीपुर के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में पहुचकर मीडिया बन्धु के साथ प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान मा0 निषाद ने बताया कि जिस मछुआ समाज को पूर्व की सरकारें अछूत समझती थी आज उसका ख्याल रखने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है। संवैधानिक अधिकार यात्रा चल रही है जिसमें सभी को वोट देने, सम्मान सुरक्षा और समृद्धि पाने का अधिकार है। सविधान में कमजोर वर्गो को विशेष अवसर प्रदान करने का अधिकार हैं विशेष अवसर उन्हे मिला था जो अंग्रेजो मुगलो से लड़े थे, जो कानून बनाकर अंग्रेजा मुगलो ने उजाड़ा था ये जातिया क्रिमनल कास्ट है ऐसे क्रिमनल कास्ट को जो 74 प्रकार की व्यवस्था दी जाय तथा अनुसुचित जाति में सूचीबद्ध किया जाय और ऐसे जाति के बच्चो को सरकारी पैसे से पढ़ाकर सरकारी नौकरी दी जाय। उन्होने बताया कि हमने एक किताब लिखा है राजनैतिक धोखेबाजो से सावधान हो जाओ। हर जिलो में सैविधानिक अधिकार यात्रा निकाला गया है। आज गाजीपुर जिले में सैविधानिक अधिकार यात्रा का शुभारम्भ किया। नाव की व्यवस्था हेतु हर मछुवारो को निःशुल्क नाव की व्यावस्था राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि मछुवा कल्याण कोष की स्थाना की है जिसमें मछुवारा समाज के बालक एवं बालिकाओं जो हाई स्कुल पढ़ने वाले को 10 हजार रूपया एवं इण्टर के छात्र/छात्राओं को 20 हजार एवं बी0ए0 के छात्रो को 30 हजार रूपये जिसकी आय 02 लाख से कम हो के बच्चो को धनराशि दिया जायेगा। शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का आनलाईन के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। गरीब एवं असहाय निषाद समाज के लोगो को बिना किसी गारण्टी के आधार कार्ड के आधार पर 02 लाख रूपये तक का के0सी0सी0 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जा रहा है जिससे मछुवारा समाज के लोग लेकर अपना व्यवसाय कर सकते है। मछुवारा समाज के लिए नदियो में हर 05 किलो मीटर पर खण्ड एवं समिति बनायी गयी है जिससे मछुवारा समाज के लोगो को लाभ मिलेगा जिससे मछली पकड़कर अपनी अच्छी इनकम कर सकेगे। मा0 मंत्री निषाद जी ने बताया कि मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की मछुआ कल्याण को लेकर चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को जमीन पर उतारने को लेकर हर सम्भव कोशिश कर रहा है।