बहराइच में कोर्ट के आदेश के बाद 23 मकानों पर गरजा बुलडोज़र

40 साल से सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर रह रहे 23 मकानों पर चला बुलडोजर

बहराइच में कोर्ट के आदेश के बाद 23 मकानों पर गरजा बुलडोज़र
बहराइच में कोर्ट के आदेश के बाद 23 मकानों पर गरजा बुलडोज़र
बहराइच में कोर्ट के आदेश के बाद 23 मकानों पर गरजा बुलडोज़र

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच. बहराइच जनपद के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना कस्बे में बुधवार को बड़ा बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. कोर्ट के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा और पिछले 40 सालों से रह रहे 23 परिवारों के 100 अधिक लोगों का आशियाना जमींदोज हो गया. दरअसल, सड़क और खलिहान की जमीन पर पिछले 40 सालों से 23 लोगों ने पक्के घर बना रखे थे. एक सप्ताह पहले 23 लोगों को कब्जा हटाने का नोटिस जारी हुआ था. मौजूदा समय में इस जमीन पर 23 लोगों के करीब 50 मकान और दुकान बनी हुई थी. एक महिला के पीआईएल के बाद 2023 में हाईकोर्ट की तरफ से कब्ज़ा खाली करने का आदेश हुआ था. एक साल पहले ही सभी को नोटिस थमा दिया गया था. लेकिन किसी ने कब्ज़ा नहीं हटाया. जिसके बाद आज बड़ी कार्रवाई की गई. मौके शांतिपूर्ण स्थिति बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएससी बल के जवान तैनात रहे. *95 फीसदी आबादी मुस्लिम* एसडीएम आईएइस आलोक कुमार ने बताया कि अभी 23 मकानों को तोड़ा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि वे 40 से ज्यादा वर्षों से यहां पर रह रहे हैं. मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि जहां बुलडोजर एक्शन हुआ है वहां 95 फीसदी आबादी मुस्लिम है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा है और कोर्ट के आदेश के बाद खाली करवाया जा रहा है.