बच्चों को स्कूल से भगा देने के मामले में महिला ने डीएम से की शिकायत

बच्चों को स्कूल से भगा देने के मामले में महिला ने डीएम से की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।बच्चों को स्कूल से भगा देने के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। शहर के मुहल्ला पटेल नगर डिगगी ताल निवासी श्रीमती नीतू पत्नी अमित कुमार ने जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बच्चे सेंट्रल एकेडमी स्कूल में कक्षा- 3 व एलकेजी में पढ़ते है किसी कारण मेरे द्वारा स्कूल की फीस जमा न कर पाने कारण स्कूल स्टाफ के द्वारा बच्चों को परीक्षा से घर भगा दिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके एक बच्चे की फीस जमा है उसकी तो परीक्षा करवा दो फिर भी बात नहीं सुनी और घर भगा दिया। महिला का कहना है कि उसके घर में कैंसर जैसी बीमारी के कारण वह बहुत परेशान है जिसकी बजह से फीस जमा नहीं कर सकी है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ स्कूल प्रबंधक खिलवाड़ कर रहा है जिसके खिलाफ कार्यवाही कर बच्चों के भविष्य को बचाया जाये।