फूड प्वाइजनिंग से दो की मौत चार अस्पताल में भर्ती

फूड प्वाइजनिंग से दो की मौत चार अस्पताल में भर्ती

रितेश कुमार गुप्ता

मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम टीकापुर में फूड पॉइजनिंग के कारण 6 लोग बीमार हो गए। जिसमें से दो की मौत हो गई | सूत्रों की माने तो पूरा परिवार रात में दही बड़ा खाया था उसके बाद से ही एक के बाद एक की तबीयत बिगड़ती गई हालत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन-फानन में रमईपट्टी स्थित आयुष हॉस्पिटल में ले आए जहां डॉक्टरों ने पतिया देवी पत्नी टेढ़ई उम्र करीब 65 वर्ष और सीता देवी पुत्री मुन्नू लाल उम्र करीब 13 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर से जब फूड प्वाइजनिंग का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रयोग किये गए तेल को दोबारा प्रयोग व रिफाइन तेल में गड़बड़ी की आशंका जताई गई | 4 लोगों का रमईपट्टी स्थित आयुष अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें रमाशंकर पुत्र टेढ़ई उम्र करीब 42 वर्ष, रानी पत्नी आशीष उम्र करीब 25 वर्ष, टेढ़ई उम्र करीब 65 वर्ष का इलाज जारी है। गीता पुत्री मुन्नू बिन्द 6 वर्ष की हालत में सुधार होने पर डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद और क्षेत्राधिकार सदर अमर बहादुर अपने दल बल के साथ मरीजों का हाल जानने अस्पताल पहुंच गए, एसडीएम सदर ने एक-एक परिजनों से हाल पूछा।