पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा चौकी सरैया क्षेत्र के रम्पुरिया गांव के बच्चों व बच्चों के परिजनों में पिचकारी,रंग,गुलाल,रंग बिरंगी टोपी एवं मिठाईया वितरण किया गया।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा चौकी सरैया क्षेत्र के रम्पुरिया गांव के बच्चों व बच्चों के परिजनों में पिचकारी,रंग,गुलाल,रंग बिरंगी टोपी एवं मिठाईया वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा चौकी सरैया क्षेत्र के रम्पुरिया गांव के बच्चों व बच्चों के परिजनों में पिचकारी,रंग,गुलाल,रंग बिरंगी टोपी एवं मिठाईया वितरण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद की उपस्थिति में चौकी सरैया क्षेत्र के रम्पुरिया गांव में बच्चों व बच्चों के परिजनों में पिचकारी,रंग,गुलाल,रंग बिरंगी टोपी एवं मिठाईया वितरण कर बच्चों से बातचीत की गयी, जिससे बच्चे काफी प्रसन्न हुए । पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि होली त्यौहार शान्तिपूर्ण और हर्षोल्लास पूर्वक सावधानी से मनाये । यह सब बच्चे आगनवाड़ी केन्द्र में पढ़ने जाते है, जो अच्छी बात है। पुलिस अधीक्षक द्वारा वहाँ पर मौजूद बच्चों के माता-पिता से अपील किया गया कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो तथा उनका भविष्य उज्ज्वल हो। वहाँ पर मौजूद समस्त लोगो से इस बात की अपील की गयी कि मादक पदार्थों का सेवन न करें, आज होलिका दहन का पर्व है,होलिका दहन मनाते समय सावधानी रखे जिससे आगजनी जैसी घटना न घटित होने पाये । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्गविजय सिंह,प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा आशुषोत तिवारी,चौकी प्रभारी सरैया रामअधार सिंह,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।