नगर पालिका अध्यक्ष के नियुक्तकों में बैठक हुई संपन्न

नगर पालिका अध्यक्ष के नियुक्तकों में बैठक हुई संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। सोमवार को पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, में बोर्ड बैठक नगर पालिका के सभागार में आयोजित की गयी, इस दौरान कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार जैन ने बोर्ड प्रस्ताव संख्या 656 से 1007 तक आगणन धनराशि लगभग 143.52 करोड़ के प्रस्तावों को बोर्ड के समक्ष पढ़कर सुनाये गये, जिसमें जनता से प्राप्त शिकायतें / आई,जी,आर,एस,के निस्तरण 7.48 करोड़ के प्रस्ताव नगरीय पेयजल योजना के अन्तर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल आरो की स्थापना हेतु 1.20 करोड़ के प्रस्ताव, आई,डी,एस,एम,टी, योजना के अन्तर्गत 4.50 करोड़ के प्रस्ताव, कान्हों गौवंश आश्रय स्थल की स्थापना हेतु 4.50 करोड़ के प्रस्ताव विभिन्न वाडों में विकास हेतु वार्ड पार्षद के प्रस्ताव पर 23.84 करोड़ के प्रस्ताव, कटरा बाजार स्थित पालिका की ब्लाक "ए" व ब्लॉक "बी" के प्रथम एवं द्वितीय तल का निर्माण एवं ग्राउण्ड फ्लोर के जीर्णोद्धार हेतु 18.37 करोड़, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत 86.37 करोड़ के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये। अन्य स्वास्थ्य विभाग, नजूल, विभाग, मुख्य स्टोर विभाग, के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये इस दौरान प्रस्ताव 939 जो पालिका की भूमि आवंटन से सम्बन्धित था, को आगामी बोर्ड बैठक में रखे जाने के निर्देश निर्गत किये गये। पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, पार्षद सोन सिंह यादव, श्रीमति मिथलेश, श्रीमति मोहिनी, श्रीमति, श्रीमति पुष्पा राजा, जानकी प्रसाद, श्रीमति रजनी रजक, जितेन्द्र कुमार राठौर, अशोक कुमार पंथ, अफजुल रहमान, मुस्तफा खॉ श्रीमति सविता, श्रीमति पूजा, श्रीमति शिवानी कुशवाहा, आलोक कुमार जैन "मयूर", श्रीमति कीर्ति नायक, जगदीश यादव, रामकिंकर पटैरिया, मो० अब्दुलवारी, श्रीमति फरजाना बानों, रमेश कुमार गाँधी, धर्मवीर कुशवाहा, गिरीश पाठक समेत कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार जैन एवं कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।