दिल्ली से आई एनजीटी की टीम ने क्रोमियम की समस्या से जूझ रहे लोगों का जाना हाल

दिल्ली से आई एनजीटी की टीम ने क्रोमियम की समस्या से जूझ रहे लोगों का जाना हाल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।रनिया औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती क्रोमियम की समस्या को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से आई एनजीटी की टीम के द्वारा गहनता से जानकारी करने के उपरांत ग्रामीणों से वार्ता की गई जिस पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या से उन्हें रूबरू कराया। जानकारी के मुताबिक एनजीटी टीम की सदस्य कल्याणी देवी व उनकी टीम के साथ में इंजीनियर अरविंद कुमार खानचंदपुर गांव पहुंच क्रोमियम की समस्या से जूझ रहे लोगों के विषय में जानकारी हांसिल की काफी समय से बीमार चल रही राजश्री देवी का हाल-चाल कल्याणी देवी द्वारा लिया गया जबकि इंजीनियर अरविंद कुमार द्वारा वहां के नमूने संकलित कर जांच के लिए भेजे गए और एनजीटी टीम द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि अति शीघ्र आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा जिससे लोगों के स्वास्थ्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न आने पाये रनिया औद्योगिक क्षेत्र में क्रोमियम की समस्या को लेकर शासन प्रशासन काफी समय से कार्यरत है केंद्र के लोग भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रनिया औद्योगिक क्षेत्र में अपनी दस्तक दे चुके हैं इससे आप लोग परेशान न हो इस समस्या से अति शीघ्र निजात दिलाई जाएगी।