दलितों की अपहरण हत्याओं व उत्पीड़न कर मोदी योगी सरकार को बदनाम करने का कुचक्र रचने को लेकर बीजेपी नेताओ ने एएसपी को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) जनपद जालौन लगातार हो रहे दलित समाज के लोगो के अपहरण, हत्याओं के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से बी जे पी अनुसूचित जाति के नेताओं तथा समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। जिसको लेकर विनोद अहिरवार पूर्व जिलामंत्री के नेतृत्व मे जयप्रकाश गौतम पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा सहित जीतेन्द्र काजू अहिरवार, विमल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि लोगो ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि शहर मुहल्ला शांतिनगर के जीतू पुत्र श्याम करन की अपहरण के बाद हत्या की गयी जो हमीरपुर जनपद के थाना बिवार में शिक्षक के पद पर था।जितेंद्र दोहरे पुत्र गयाप्रसाद दोहरे निवासी राजेंद्रनगर उरई जो आगरा पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात था जिसका शव 8 मार्च को कालपी के यमुना नदी किनारे मिला। इसी प्रकार धर्मेन्द्र 26 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी हरचंदपुर थाना कदौरा 4 मार्च से लापता है।जबकि शहर मुहल्ला बघौरा निवासी कु. खुशी 14 वर्ष पुत्री नरेन्द्र सिंंह 7 मार्च से गायब है। प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने बताया कि जनपद जालौन बढ़ रही जाति विशेष अनुसूचित जाति के गणमान्य लोगो को टारगेट बनाकर बाहर ले जाना और उनकी हत्या कर संदिग्ध अवस्था मे उनकी डेड बाॅडी का पाया जाना समाज मे भय का बातावरण उत्पन्न हो रहा है मोदी जी योगी जी सरकार को बदनाम करने कुचक्र रचा जा रहा है। जिनमे थाना रामपुरा के ग्राम सिलउवा निवासी विद्याराम मास्टर की निर्मम हत्याकांड के कुछ आरोपी खुलेआम घूम रहे है इसी प्रकार संतोष (मखंचू) पुत्र श्रीराम निवासी शांतिनगर उरई की हत्या डकोर थाना क्षेत्र में सिर कुचल कर की गयी। इसी तरह लगभग दर्जन भर घटनाओ को मौखिक बताकर प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही कर उनका सही ढ़ग से पकड़कर खुलासा किया जाये और जाति विशेष के लोगो की रक्षा कर कानूनी कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाया जाये ।